INDORE || BJP NETA || इंदौर : बीजेपी नेता की पिटाई ||MP NEWS

2020-05-14 11

जहां बीजेपी नेता और अल्संख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हाजी इनायत हुसैन के चेहरे पर कालिख पोत दी गई...इतना ही नहीं इस दौरान एक युवक ने उनकी चप्पल से पिटाई भी की...युवक कौन था और किन कारणों से उसने ऐसा किया इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है..हम आपको तस्वीरें दिखा रहे हैं जिनमें आप देख सकते हैं कि पहले तो इस युवक ने हाजी इनायत खान के चेहरे पर कालिख पोती और फिर चप्पल से उनकी पिटाई कर दी..जैसे ही ये घटना घटी वहां मौजूद लोग हैरान रह गए..बता दें कि इनायद हुसैन हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भी हैं...